1 अप्रैल को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
(A) अर्थ ऑवर
(B) विश्व स्वास्थ्य दिवस
(C) अग्निशमन दिवस
(D) मूर्ख दिवस
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)
Explanation : 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाता है। जिसमें लोग सुबह से ही एक दूसरे को मूर्ख बनाने का काम करते है। कई देशों में यह दोपहर तक चलता है। मूर्ख दिवस मनाने को लेकर कई किस्से प्रचलित है जिनमें से एक प्रमुख है कि अप्रैल फूल्स डे (मूर्ख दिवस) की शुरुआत फ्रांस में 1582 में उस वक्त हुई, जब पोप चार्ल्स 9 ने पुराने कैलेंडर की जगह नया रोमन कैलेंडर शुरू किया। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ लोग पुरानी तारीख पर ही नया साल मनाते रहे और उन्हें ही अप्रैल फूल्स कहा गया। साथ ही उनका मजाक भी मनाया गया। हालांकि कई जगह इसकी शुरुआत 1392 भी बताई जाती है, लेकिन इसके कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams