100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर कौन है?

(A) मिताली राज
(B) झूलन गोस्वामी
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) स्मृति मंधाना

Answer : हरमनप्रीत कौर

Explanation : 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर है। 4 अक्टूबर, 2019 को सूरत में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत की महिला टीम का छठा टी-20 मैच भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का 100 वां टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच था, 100 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली वह भारत की पहली ​क्रिकेटर (पुरुष व महिला दोनों क्रिकेटरों में) हैं। हरमनप्रीत के बाद महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा का नंबर आता है जिनके नाम पर समान 98 मैच दर्ज हैं।

बता दे कि महिला क्रिकेटरों में हरमनप्रीत 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली दुनिया की दसवीं क्रिकेटर हैं। भारतीय महिलाओं में उनके आगे मिताली राज (89) का नंबर आता है। पुरुष क्रिकेटरों में अब तक केवल शोएब मलिक (111) ही 100 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल पाए हैं। फिलहार शोएब मलिक क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और रोहित शर्मा उनका​ रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
Tags : क्रिकेट खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : 100 T20 Antarrashtriya Match Khelne Vali Pahali Criketar Kaun Hai