11 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
(A) विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
(B) विश्व समुद्री दिवस
(C) विश्व पशु दिवस
(D) विश्व डाक दिवस
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)
Explanation : 11 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। इसको मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच पोस्टल सेवा के बारे में प्रचार प्रसार करना है और उसके महत्व को विस्तृत करना है। साथ ही लोगों के जीवन और राष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में बताना है। विश्व डाक दिवस ( World Post Day) को स्विट्जरलैंड के बर्न में 1874 ईस्वी में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की याद में मनाया जाता है। आपको बता दे कि 1 जुलाई, 1876 में भारत यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का एशिया का पहला देश बना था। भारत सरकार ने डाक के लिए एक विभाग की स्थापना 1 अक्टूबर, 1854 में की थी।
अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस - 9 अक्टूबर (1969 में शुरू हुआ था)
भारत में पहला पोस्ट ऑफिस - 1774, कोलकाता
स्पीड पोस्ट भारत में कब शुरू हुआ - 1986
मनी आर्डर सिस्टम कब शुरू हुआ - 1880
पहला डाकघर जो भारतीय सीमा के बाहर है - दक्षिण गंगोत्री, अंटार्टिका (1983)
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams