12वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा क्या है?

Answer : बैचलर्स इन फॉर्मेसी

Explanation : 12वीं के बाद फार्मेसी क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। ऐसे छात्र जो फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी अथवा फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से 12वीं की परीक्षा पास करते हैं, वे इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 12वीं में जिनके पास बायोलॉजी होती है, उन्हें पहले साल गणित और जिनके पास गणित होती है उन्हें बायोलॉजी पढ़ाई जाती है। सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए अलग-अलग राज्य अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। निजी कॉलेज अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित कराते हैं। बैचलर्स इन फॉर्मेसी का कोर्स चार साल का होता है। फॉर्मेसी में स्नातक के बाद ग्रैजुएट-फॉर्मेसी टेस्ट (जी-पैट) पास कर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, दिल्ली फॉर्मास्युटिकल साइंसेस एंड रिसर्च जैसे शिक्षण संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। फॉर्मेसी का कोर्स करने के बाद छात्र क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी एश्योरेंस और प्रोडक्शन यूनिट, फॉर्माकोलॉजी विजिलेंस या शिक्षण के क्षेत्र में भी जा सकते हैं। इसके अलावा एम्स, दिल्ली और पीजीआई, चंडीगढ़ जैसे संस्थानों में रिसर्च का काम होता है, जिसमें काम करने का मौका मिल सकता है।
Tags : करियर मार्गदर्शन करियर सलाहकार
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 12vi Ke Baad Pharmacy Ke Liye Pravesh Pariksha