Explanation : 12वीं के बाद फार्मेसी क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। ऐसे छात्र जो फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी अथवा फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से 12वीं की परीक्षा पास करते हैं, वे इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 12वीं में जिनके पास बायोलॉजी होती है, उन्हें पहले साल गणित और जिनके पास गणित होती है उन्हें बायोलॉजी पढ़ाई जाती है। सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए अलग-अलग राज्य अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। निजी कॉलेज अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित कराते हैं। बैचलर्स इन फॉर्मेसी का कोर्स चार साल का होता है। फॉर्मेसी में स्नातक के बाद ग्रैजुएट-फॉर्मेसी टेस्ट (जी-पैट) पास कर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, दिल्ली फॉर्मास्युटिकल साइंसेस एंड रिसर्च जैसे शिक्षण संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। फॉर्मेसी का कोर्स करने के बाद छात्र क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी एश्योरेंस और प्रोडक्शन यूनिट, फॉर्माकोलॉजी विजिलेंस या शिक्षण के क्षेत्र में भी जा सकते हैं। इसके अलावा एम्स, दिल्ली और पीजीआई, चंडीगढ़ जैसे संस्थानों में रिसर्च का काम होता है, जिसमें काम करने का मौका मिल सकता है।....और आगे पढ़ें
Explanation : आजकल फार्मा कंपनियां तेजी से आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण कर रही हैं और लोकप्रियता भी प्राप्त कर रही हैं। अधिक से अधिक हेल्थ स्पा एंड पंचकर्मा सेंटर्स भारतीयों के साथ-साथ खासकर विदेशियों की भी सेवा कर रहे हैं। वास्तव में सरकार ने कुछ वर्षों में भारत को हेल्थ केयर एंड फिटनेस गंतव्य के रूप में स्थापित किया है। आज आयुर्वेद से जुड़े कई कोर्सेज हैं जिनमें कॅरिअर बनाया जा सकता है जैसे-फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट, क्लीनिकल रिसर्च, क्लीनिकल फार्मेसी, मेडिसिन एंड रेगुलेटरी अफेयर्स, हॉस ...Read More
Explanation : बायोलॉजी में 12वीं के बाद आपके सामने फॉरेंसिक साइंस, बायो-टेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, जूलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी इत्यादि क्षेत्रों में स्नातक करने का विकल्प है। इसके अतिरिक्त आप एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर मेटियोरोलॉजी, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चरल स्टैटिस्टिक्स, एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी, क्रॉप फिजियोलॉजी, एंटोमोलॉजी जैसे विषयों में से चुनाव कर बीएससी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। जहां तक पैरामेडिकल के क्षेत्र में डिप्लोमा करने की बात है, तो 12वीं के बाद पैरामेडिकल ...Read More
Explanation : परीक्षा परीक्षा दो चरणों में होती है– जिनमें प्राथमिक और मुख्य परीक्षा शामिल हैं। वहीं, पीओ के लिए आपको तीन स्तर की परीक्षा से गुजरना पड़ेगा, जिनमें इंटरव्यू (100 अंक) भी मुख्य है। परीक्षा ऑब्जेक्टिव होती है, जिसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। क्लर्क और पीओ के लिए प्रथम स्तर पर सिलेबस समान है, जिनमें 100 मिनट में 100 प्रश्नों को हल करना होता है, जिनमें अंग्रेजी के 30, गणित के 35 और बुद्धि परीक्षण के 35 प्रश्न होते हैं। क्लर्क की परीक्षा में मख्य स्तर के लिए आपको 160 मिन ...Read More
Explanation : सिविल इंजीनियर किसी भी देश की आधारभत संरचना यानी बुनियादी ढांचा सुधारने में अहम योगदान देते हैं। सिविल इंजीनियरों की मांग न केवल केंद्र सरकार में बल्कि राज्यों की सरकार में भी बनी रहती है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत निजी व सरकारी दोनों क्षेत्रों में सिविल इंजीनियरों की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है। जॉब के लिए आप एल एंड टी, गेमन इंडिया, हिंदुस्तान कंट्रक्शन कंपनी, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी, टाटा प्रोजेक्ट्स, यूनिटेक, कंस्ट्रक्शन एंड मैनटिनेंस, पॉवर स्टेशन, एयर पोर्ट, ड ...Read More
नवीनतम करेंट अफेयर्स व जीके 2021 के लिए GKPU फ़ेसबुक पेज को Like करें
Web Title : 12vi Ke Baad Pharmacy Ke Liye Pravesh Pariksha
Course kitne Sal Ka hota hai aur kaise kiya jata hai aur isase labh kya hoti hai private se kitni fees lagti Hai fish