15वें वित्त आयोग का कार्यकाल कब तक है?

(A) 1 अप्रैल, 2020
(B) 30 अक्टूबर 2020
(C) 30 अप्रैल 2020
(D) 1 अक्टूबर, 2021

Answer : 30 अक्टूबर 2020

Explanation : 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल 30 अक्टूबर 2020 तक है। मोदी सरकार ने 27 नवंबर 2019 को इसका कार्यकाल 1 अप्रैल, 2020 से एक साल बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2020 तक कर दिया। आपको बता दे कि 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल मूल रूप से अक्टूबर 2019 तक था। लेकिन, राष्ट्रपति ने बीते जुलाई में इसका कार्यकाल एक महीना बढ़ाकर 30 नवंबर 2019 तक कर दिया था। वक्तव्य में कहा गया है कि वित्त आयोग का कार्यकाल बढ़ने से उसे वर्ष 2020 से 2026 की अवधि के लिये रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में सहूलियत होगी। इस दौरान आयोग नये आर्थिक सुधारों और वास्तविकताओं के मद्देनजर वित्तीय अनुमानों के लिये विभिन्न तुलनात्मक अनुमानों का परीक्षण कर सकेगा। सनद रहे कि भारत में संघ एवं राज्यों के वित्तीय संबंधों के सफल संचालन और सुदृढ़ीकरण के लिए सुझाव देने हेतु संविधान के अनुच्छेद 280 में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है। यह एक अर्द्ध न्यायायिक निकाय है। इसका गठन राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक पांच वर्ष में या आवश्यकतानुसार किया जाता है।
Tags : करेंट अफेयर्स करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 15 Vitt Ayog Ka Karyakal