1831 में बुद्धू भगत के नेतृत्व में कौन विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ?

(A) मुंडा विद्रोह. सिंहभूम
(B) कोल विद्रोह. सिंहभूम
(C) सिंलगाई विद्रोह. पश्चिमी घाट
(D) कोल विद्रोह, सतारा

Answer : कोल विद्रोह. सिंहभूम

Explanation : 1831 में बुद्धू भगत के नेतृत्व में कोल विद्रोह सिंहभूम क्षेत्र में हुआ। बुद्ध भगत का जन्म राँची जिले के चान्हों प्रखंड के अंतर्गत कोयल नदी के तट पर स्थित सिंलगाई गाँव में 17 फरवरी, 1792 को उरांव परिवार में हुआ था। बुद्ध भगत ही झारखंड के प्रथम क्रांतिकारी थे, जिन्हें जिंदा या मुरदा पकड़ने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1000 रुपए इनाम की घोषणा की थी। सन् 1831 में अपनी जमीन छिन जाने, न्याय न मिलने और जमींदारों के घोर उत्पीड़न से उपजे असंतोष ने 'कोल विद्रोह' को जन्म दिया। बुद्ध भगत ने अपने साथियों और 700 कोल लोगों के साथ सिंहभूम, राँची, हजारीबाग, टोरी तथा मानभूम में अत्याचारियों के विरुद्ध ऐसा भीषण प्रदर्शन किया कि लगभग 1,000 लोग मारे गए इस महान् आंदोलन का यह नायक जब अंग्रेजों की विशाल सेना से घिर गया तो इसने बेटे, भतीजे और अन्य 150 साथियों के साथ 14 फरवरी, 1832 को वीरगति प्राप्त की।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1831 Mein Buddha Bhagat Ke Netrutva Mein Kon Vidroh Kis Kshetra Mein Hua