1855-57 में डंका शाह नाम से कौन लोकप्रिय था?

(A) शाह मल
(B) अहमदुल्लाह शाह
(C) जहीर देहलवी
(D) गुलाम हुसैन

Question Asked : CISF Exam 2020

Answer : अहमदुल्लाह शाह

Explanation : अवध में फैजाबाद के मौलवी के रूप में प्रसिद्ध, 1857 के भारतीय विद्रोह के प्रमुख व्यक्ति मौलवी अहमदुल्लाह शाह थे। इनको विद्रोह के लाइटहाउस के रूप में जाना जाता था। उस दौरान इस बगावत के नायकों में सबसे बड़ा नाम मौलवी अहमदउल्ला शाह फैजाबादी उर्फ नक्कारशा उर्फ डंका शाह फैजाबादी का था, जिन्हें उनके सबसे कट्टर दुश्मन अंग्रेज तक 'फौलादी शेर' कहते थे। शाहजहांपुर जिले की पुवायां रियासत के विश्वासघाती राजा जगन्नाथ सिंह ने भाई बलदेव सिंह ने 15 जून, 1858 को तब धोखे से गोली चलाकर मौलवी की जान ले ली, जब वे अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में मदद मांगने उसकी गढ़ी पर गए थे।
Tags : मध्यकालीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1855 57 Mein Danka Shah Naam Se Kaun Lokpriya Tha