1982 का भारतीय परिषद अधिनियम क्या था?
(A) इसे 20 जून, 1892 को लागू किया गया।
(B) कुल 24 सदस्यों में से गैर-सरकारी सदस्यों की संख्या 5 थी।
(C) सदस्यों को पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : कुल 24 सदस्यों में से गैर-सरकारी सदस्यों की संख्या 5 थी।
Explanation : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 को 20 जून, 1892 को सहमति दी गई थी, जबकि इसे 3 फरवरी, 1893 से लागू किया गया। इस अधिनियम के अनुसार, केन्द्रीय विधान परिषद में अतिरिक्त सदस्यों की संख्या कम-से-कम 10 और अधिक-से-अधिक 16 निश्चित की गई। इनमें से 10 सदस्यों का गैर सरकारी होना आवश्यक था। इस अधिनियम के अन्तर्गत भारतीय सदस्यों को बजट पर बहस करने और प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया, किन्तु मतदान करने या अनुपूरक प्रश्न पूछने का अधिकार नहीं दिया गया।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams