1908 में बाल गंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई?

(A) 5 वर्ष की
(B) 6 वर्ष की
(C) 7 वर्ष की
(D) 8 वर्ष की

Answer : 6 वर्ष की

1908 में बाल गंगाधर तिलक को 6 वर्ष की जेल हुई। बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई, 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के एक गांव चिखली में हुआ था। इनका उपनाम बाल एवं लोकमान्य था। तिलक ने 1908 में क्रान्तिकारी प्रफुल्ल चाकी और खुदी राम बोस के बम हमलों का सामर्थन किया था जिसकी वजह से इन्हें बर्मा (म्यांमार) स्थित मांडले जेल 6 वर्ष के लिए भेज दिया गया। इन्होंने मराठा एवं केसरी नामक दो समाचार पत्र निकाले थे। इन दोनों समाचार पत्रों में इन्होंने अंग्रेजों के शासन की क्रूरता और भारतीय संस्कृति के प्रति हीन भावना की बहुत आलोचना की थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1908 Me Bal Gangadhar Tilak Ko Kitne Varsh Ki Jail Hui