1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होमरूल लीग आरम्भ की गई?
(A) तिलक और एनी बेसेन्ट
(B) तिलक और अरविन्द घोष
(C) तिलक और लाला लाजपत राय
(D) तिलक और बिपिन चन्द्र पाल
Answer : तिलक और एनी बेसेन्ट
Explanation : वर्ष 1915-16 में तिलक और एनी बेसेंट के नेतृत्व में दो होमरूल लीग आरम्भ की गई। वास्तव में होमरूल आंदोलन की शुरुआत एनी बेसेंट द्वारा 1908 में की गई। वे लगातार सात-आठ वर्ष तक इसके तहत आंदोलन को लोकप्रिय बनाती रहीं, किन्तु कांग्रेस द्वारा वर्ष 1915 में लीग स्थापना की अनुमति न मिल पाने के कारण वे होमरूल लीग की स्थापना न कर सकी। इसी बीच तिलक ने अप्रैल, 1916 में होमरूल लीग की स्थापना कर दी। एनी बेसेंट लीग की स्थापना सितम्बर, 1916 में ही कर सकीं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams