1931 के किस अधिवेशन में मौलिक अधिकारों का संकल्प पारित किया गया?

(A) त्रिपुरी अधिवेशन
(B) लाहौर अधिवेशन
(C) लखनऊ अधिवेशन
(D) कराची अधिवेशन

Answer : कराची अधिवेशन

Explanation : भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के कराची अधिवेशन में मूलभूत अधिकारों और आर्थिक नीति पर संकल्प पारित किया गया। काँग्रेस का यह अधिवेशन गाँधी इरविन समझौते या दिल्ली समझौते को स्वीकृति प्रदान करने के लिए 29 मार्च, 1931 को आयोजित किया गया था। इस अधिवेशन में दिल्ली समझौते को मंजूरी प्रदान की गई, पूर्ण स्वराज्य के लक्ष्य को पुनः दोहराया गया। इस अधिवेशन में काँग्रेस ने दो मुख्य प्रस्तावों को अपनाया- इनमें से एक मौलिक अधिकारों और दूसरा राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों से सम्बद्ध था। मौलिक अधिकारों के अंतर्गत अभिव्यक्ति, प्रेस एवं संगठन बनाने की स्वतंत्रता प्राप्त हुई, सार्वभौम वयस्क मताधिकार के आधार पर चुनावों की स्वतंत्रता प्राप्त हुई। जबकि आर्थिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कई प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें-अलाभकर जोतों को लगान से मुक्ति, लगान और माल गुजारी में उचित कटौती आदि शामिल थे।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1931 Ke Kis Adhiveshan Mein Maulik Adhikaro Ka Sankalp Paarit Kiya Gaya