1943 का बंगाल अकाल में किस वायसराय ने राहत सामग्री वितरित करायी?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लार्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड विलिंगटन

Answer : लार्ड लिनलिथगो

Explanation : 1943 का बंगाल का अकाल में वायसराय लॉर्ड लिनलिथगो ने राहत सामग्री वितरित करने का आदेश दिया था। 1943-44 में बंगाल (वर्तमान बांग्लादेश, भारत का ​पश्चिम बंगाल, बिहार और उड़ीसा) में एक भयानक अकाल पड़ा। जिसमें लगभग 30 लाख लोगों ने भूख से तड़पकर अपनी जान गंवाई थी। ये द्वितीय विश्वयुद्ध का समय था। माना जाता है कि अकाल का कारण अनाज के उत्पादन का घटना था, जबकि बंगाल से लगातार अनाज का निर्यात हो रहा था। 1943 के बंगाल में कोलकाता की सड़कों पर लोग भूख से दम तोड़ रहे थे। लोग सड़े खाने के लिए लड़ते दिखते थे। तो ब्रिटिश अधिकारी और मध्यवर्ग भारतीय अपने क्लबों और घरों पर गुलछर्रे उड़ा रहे थे। बंगाल की मानव रचित भुखमरी ब्रिटिश राज के इतिहास के काले अध्यायों में से एक रही है। 1942 के आखिर में और 1943 की शुरुआत में, वाइसराय लिनलिथगो, बंगाल के राज्यपाल जॉन हर्बर्ट, भारत में ब्रिटिश सेना के कमांडर-इन-चीफ जनरल औसिन्लेच्क और यहां तक कि दक्षिणी-पूर्वी एशिया के ब्रिटिश सेना के सुप्रीम कमांडर लार्ड लुइस माउंटबैटन ने बंगाल के लिए लंदन से खाद्य आयात करने के लिए अनुरोध किया था और सेना से ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित करने का आदेश दिया था।
Tags : 1943 का अकाल आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1943 Ka Bangal Akaal Mein Kis Vaisaray Ne Rahat Samagri Vitarit Karayi