1946 जलसेना विद्रोह की मांगे क्या थी?

(A) भारतीय और गोरे नाविकों दोनों के लिए समान वेतन
(B) INA तथा अन्य राजनीतिक कैदियों की रिहाई
(C) नौसेना का भारतीयकरण
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : रॉयल इंडियन नेवी विद्रोह (Royal Indian Navy mutiny) : 18 फरवरी, 1946 से सिगनल्स प्रशिक्षण प्रतिष्ठान 'तलवार' में नाविकों ने खराब खाने एवं नस्ली अपमानों के विरुद्ध भूख हड़ताल कर दी। नौसैनिकों की मांगों में बेहतर खाने तथा गोरे और भारतीय नाविकों के लिए समान वेतन इत्यादि की मांगों के साथ ही आजाद हिंद फौज के एवं अन्य राजनीतिक कैदियों की रिहाई और इंडोनेशिया ने सैनिकों के वापस बुलाए जाने की माँगें भी सम्मिलित थी।
Tags : कांग्रेस अधिवेशन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1946 Jalsena Vidroh Ki Mange Kya Thi