1951 में भारत की जनसंख्या कितनी थी?
(A) वर्ष 1906 में
(B) वर्ष 1907 में
(C) वर्ष 1908 में
(D) वर्ष 1910 में
Explanation : 1951 में भारत की जनसंख्या करीब 36 करोड़ थी। जिसमें हिंदुओं की जनसंख्या 30.6 करोड़ और मुस्लिम जनसंख्या 3.54 करोड़ थी। 1951 में भारतीय जनगणना से पता चला कि यहां 83 लाख ईसाई थे। विभाजन से पहले भारत की आबादी में 66 प्रतिशत हिन्दू थी। ब्रिटिश भारत में अखिल भारतीय जनगणना का प्रथम प्रयास 1872 ई. में लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में हुआ था। 1881 ई. में लॉर्ड रिपन के समय से प्रत्येक 10 वर्ष के अन्तराल पर जनसंख्या का क्रमवार आकलन प्रारम्भ हुआ, जो आज भी जारी है। वर्ष 1900 से 1940 के बीच 40 वर्षों में शहरी आबादी कुल जनसंख्या का 10.84% से बढ़कर 13.86% हो गई।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams