2 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
(A) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(B) अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस
(C) राष्ट्रीय विज्ञान कथा दिवस
(D) देश प्रेम दिवस
Answer : राष्ट्रीय विज्ञान कथा दिवस (National Science Fiction Day)
Explanation : 2 जनवरी को राष्ट्रीय विज्ञान कथा दिवस (National Science Fiction Day) मनाया जाता है। इस दिन प्रसिद्ध विज्ञान कथा लेखक इसहाक रिमोव (Isaac Asimov) की जन्मतिथि के कारण चुना गया। अमेरिका में लाखों कथा इस दिवस को प्रतिवर्ष मनाते है। अमेरिकी लेखक और बोस्टन विश्वविद्यालय के जैव रसायन विज्ञान के प्रोफेसर, आइजैक असिमोव का जन्म 2 जनवरी, 1920 को हुआ था। वह विज्ञान कथाओं और उनकी लोकप्रिय विज्ञान पुस्तकों के अपने कार्यों के लिए जाने जाते थे। उनके टेलीविजन शो से भी काफी प्रसिद्धि प्राप्त की, जिसमें स्टार ट्रेक-द नेक्स्ट जनरेशन, द एक्स-फाइल्स, बैटलस्टार गैलेक्टिका, डॉक्टर हू और द ट्विलाइट ज़ोन शामिल हैं। इसहाक रिमोव की मृत्यु 6 अप्रैल 1992 को हुई।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams