26 जनवरी 2019 में कौन सा गणतंत्र दिवस है?
Which Republic Day is 26 January 2019
(A) 69वां गणतंत्र दिवस
(B) 70वां गणतंत्र दिवस
(C) 71वां गणतंत्र दिवस
(D) 72वां गणतंत्र दिवस
Correct Answer : 70वां गणतंत्र दिवस
Explanation : 26 जनवरी 2019 में कौन सा 70वां गणतंत्र दिवस है। 26 जनवरी 2018 के 69वें गणतंत्र दिवस पर नरेंद्र मोदी ने चौथी बार लाल किले पर झंडा फहराया था। बता दें कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान अस्तित्व में आया था और भारत इस दिन पूर्ण गणतंत्र देश बना। संविधान निर्माण की प्रक्रिया में 2 वर्ष, 11 महिना, 18 दिन लगे थे। भारतीय संविधान के वास्तुकार डॉ.भीमराव अम्बेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। देश को गौरवशाली गणतंत्र राष्ट्र बनाने में जिन देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया उन्हें 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दिन याद किया जाता और उन्हें श्रद्धाजंलि दी जाती है।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
सामान्य ज्ञान से जुड़े हर प्रश्न उत्तर को पाने के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title : 26 january 2019 mein kaun sa gantantra divas hai
Tags : गणतंत्र दिवस
Leave a Reply