5 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
(A) देश प्रेम दिवस
(B) विश्व पक्षी दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस
(D) ग्लोबल फैमिली डे
Answer : विश्व पक्षी दिवस
Explanation : 5 जनवरी को विश्व पक्षी दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य पंछियों का संरक्षण-संवर्धन है। आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम इतने व्यस्त रहते हैं कि पंछियों को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं। जबकि कुछ लोग शौक के तौर पर इन्हें पालते है। वही कुछ इन्हें देखने के लिए पार्कों में घंटों बैठे रहते है। मनोचिकित्सकों के अनुसार, अगर आप काफी तनाव में है तो पंछियों की हरकतें जैसे–कोई दाना-पानी तलाश रहा होगा, कोई घोंसला बनाने की जुगत भिड़ा रहा होगा, तो कोई अपनी मस्ती में गा रहा होगा, कहीं प्यार का इजहार हो रहा होगा, तो कहीं मासूम तकरार चल रही होगी, को देखने व इनकी आवाजें सुनने से काफी आराम मिलता है। इसलिए बर्ड वॉचिंग के लिए आपको जरूर समय निकालना चाहिए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams