5000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज कौन बने है?

(A) तमीम इकबाल
(B) मुशफिकुर रहीम
(C) शरीफुल इस्लाम
(D) लिटन दास

Answer : मुशफिकुर रहीम

Explanation : 5000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बने है। उन्होंने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 105-रन की अपनी इनिंग के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 5,037 टेस्ट रन बनाए हैं जबकि इसी पारी में 133-रन बनाने वाले तमीम ने 4,981 टेस्ट रन बनाए हैं। साल 2000 में आईसीसी ने बांग्‍लादेश को टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का दर्जा दिया था।

लिटन दास के साथ मिलकर मुशफिकुर ने 201 रनों की अहम साझेदारी बनाई। जब सुबह खेल शुरू हुआ तो मुशफिकुर 5,000 रन की उपलब्धि से 15 रन पीछे थे और उन्होंने अपने 81वें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडों पर फाइन लेग ऑफ पर दो रन लेकर इसे पूरा किया। इस बल्लेबाजी जोड़ी ने श्रीलंका के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सुबह के सत्र में इस धीमी पिच पर 67 रन जोड़े। 35 साल के मुशफिकुर ने 2005 में लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्‍यू किया था। उन्होंने 222 गेंद की पारी के दौरान महज तीन चौके लगाये।
Tags : बांग्लादेश क्रिकेट टीम बांग्लादेश क्रिकेट मैच
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 5000 Test Run Banane Wale Pahle Bangladeshi Ballebaj Kaun Bane Hai