6 अगस्त को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रीय खेल दिवस
(B) विश्व युवा दिवस
(C) विश्व फोटोग्राफी दिवस
(D) हिरोशिमा दिवस

Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

Answer : हिरोशिमा दिवस

Explanation : 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि दुनिया इस तबाही से कुछ सीख ले। सनद रहे कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जपान के हिरोशिमा नामक नगर में ‘लिटिल बॉय’ नामक यूरेनियम छह अगस्त 1945 को गिराया था। यह बम उस समय का सबसे शक्तिशाली बम माना जाता था। इस बम के धमाके से 13 किमी में तबाही मच गई थी। उस समय हिरोशिमा की आबादी 3.5 लाख के आसपास थी, पर इस धमाके से एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोग एक झटके में ही मारे गये थे। मरने वालों में सर्वाधिक नागरिक, बच्चे, बूढ़े और ्त्रिरया थीं। इस धमाके के बाद भी कई लोग विकिरण से प्रभावित होकर मर गए। जापान पर किसी देश द्वारा होने वाला यह सबसे बड़ा हमला था, परन्तु इस हमले के बाद भी अमेरिका शांत नहीं हुआ और वह निरंतर अपने कई प्रकार के बमों के प्रभावों को आजमाता रहा। हिरोशिमा को तबाह करने के बाद अमेरिका ने नागासाकी पर ‘फैट मैन’ नामक प्लूटोनियम बम गिराया, जिसमें अनुमानित 74 हजार से ज्यादा लोग मारे गये।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 6 August Ko Konsa Divas Manaya Jata Hai