72 व्यापारी किसके कार्यकाल में चीन भेजे गए थे?

(A) कुलोत्तुंग प्रथम
(B) राजेन्द्र प्रथम
(C) राजराज प्रथम
(D) राजाधिराज प्रथम

Answer : कुलोत्तुंग प्रथम

Explanation : कुलोत्तुंग प्रथम ने 72 व्यापारियों का दूत मंडल चीन भेजा था। यह दक्षिण भारत के चोल राज्य का प्रख्यात शासक था। यह वेंगी के चालुक्यनरेश राजराज नरेंद्र का पुत्र था और इसका नाम राजेंद्र (द्वितीय) था। इसका विवाह चोलवंश की राजकुमारी मधुरांतका से हुआ था जो वीरराजेंद्र की भतीजी थी। यह वेंगी राज्य का वैध अधिकारी था किंतु पारिवारिक वैमनस्य के कारण वीरराजेंद्र ने राजेंद्र (द्वितीय) के चचा विजयादित्य (सप्तम) को अधीनता स्वीकार करने की शर्त पर राज्य प्राप्त करने में सहायता की। बता दे कि इसके पहले राज प्रथम व राजेन्द्र प्रथम ने भी चीन में अपने राजदूत भेजे थे।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 72 Vyapari Kiske Karyakal Me China Bheje Gaye The