73 वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई है?

(A) 11वीं अनुसूची
(B) 12वीं अनुसूची
(C) 13वीं अनुसूची
(D) 15वीं अनुसूची

Answer : 11वीं अनुसूची

Explanation : 73वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में 11वीं अनुसूची जोड़ी गई है। 11वीं अनुसूची में पंचायतों के अधिकार क्षेत्र वाले 29 विषयों का समावेश किया गया। वर्ष 1992 में 73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज को यह संवैधानिक स्वरूप प्रदान किया गया। इसके द्वारा संविधान में एक नया भाग-9 तथा उसके अंतर्गत अनुच्छेद 243 और 243(A) से 243(O), अनुच्छेद 280(AB) तथा 11वीं अनुसूची (27 विषय) जोड़े गए। इसमें पंचायतों के गठन, पंचायतों के लिए निर्वाचन, महिलाओं तथा अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, सदस्यों की योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, पंचायतों की शक्तियाँ, प्रधिकार एवं उत्तरदायित्व, पंचायतों के कार्यकाल और उनकी शक्तियों संबंधी अन्य प्रावधान किए गए।
Tags : संविधान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 73 Ven Samvidhan Sanshodhan Dvara Bharatiy Sanvidhan Mein Kaun Si Anusuchi Jodi Gayi Hai