8 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

(A) प्रपोज डे
(B) विश्व रेडियो दिवस
(C) विश्व आर्द्र भूमि​ दिवस
(D) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

love

Answer : प्रपोज डे (Propose Day)

Explanation : 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। वेलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन रोज डे से शुरू होता है। जिसका दूसरा दिन प्रपोज डे (Propose Day) के रूप में जाना जाता है। इस दिन आप अपनी भावनाएं साझा कर सकते हैं। ये भावनाएं पत्नी, प्रेमिका, मां, बहन किसी के लिए भी हो सकती हैं। इस प्रपोज को आप निवेदन कहें या फिर इल्तजा या गुज़ारिश लेकिन मकसद एक है। और वो है अपने दिल की बात को उस शख्स से बेझिझक कहना जिसे आप अपना दोस्त, साथी या हमसफर बनाना चाहते हैं। इसलिए इस दिन को प्रपोज डे (Happy Propose Day) कहा जाता है।

आपको बता दे कि वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी (14th February) को मनाया जाता है। उस समय हर तरफ प्यार ही प्यार नज़र आता है। क्योंकि हर कोई अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति, पत्नी और दोस्तों को अपने प्यार का अहसास कराता है। वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) सिर्फ 14 फरवरी (14th February) को ही नहीं बल्कि हफ्तों तक चलता है जिसे वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) कहते हैं। वैलेंटाइन वीक का पहला दिन आता है रोज़ डे (Rose Day), दूसरा दिन प्रपोज़ डे (Propose Day), तीसरा दिन चॉकलेट डे (Chocolate day), चौथा दिन टेडी डे (Teddy Day), पांचवा दिन प्रॉमिस डे (Promise Day), छठा दिन हग डे (Hug Day), सांतवा दिन किस डे (Kiss Day) और आखिर में 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन डे (Valentine's Day)।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 8 February Ko Konsa Divas Manaya Jata Hai