89 (Eighty Nine) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) अठत्तर
(B) चौरासी
(C) अड़सठ
(D) नवासी

Answer : नवासी (Navasi)

89 (Eighty Nine) को हिंदी में नवासी (Navasi) कहते हैं। यानि जो अस्सी से नौ अधिक हो। 89 एक विषम संख्या है। गणित में विषम (odd) अंक ऐसे अंकों को कहा जाता है, जो 2 संख्या से विभाज्य नहीं होते, जैसे 1, 3, 5, 7, 9 इत्यादि। ठीक इसके विपरीत सम (even) ऐसी संख्याओं को कहा जाता है जो 2 संख्या से पूरी तरह विभाज्य हो जाये। उदाहरण के तौर पर 0, 2, 4, 6, 8 संख्या इत्यादि। दूसरे शब्दों में सभी सम अंक 2 के गुणज यानि मल्टिपल में होते हैं।
Tags : गणितीय पहेलियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

Jagbir Singh Chauhan, March 22, 2021

क्या 89 को हिन्दी में उनवबे या उणब्बे नहीं कहा जाता , हमें स्कूल में यही पढ़ाया जाता था सन् 1970,80 के दशक में,तो ये ग़लत था क्या।
वैसे भीउन्नीस बीस- उनतीस ,तीस -उनतालिस चालिस,उन्चास पचास,उणसठ साठ,उन्हतर सत्तर ,उन्नासी असली,फिर नवासी नब्बे क्यों,उणब्बे नब्बे क्यों नहीं।

Related Questions
Web Title : 89 Ko Hindi Me Kya Kehte Hai