9 अगस्त को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

(A) नागासाकी दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस
(C) विश्व पर्यटन दिवस
(D) विश्व मेरीटाइम दिवस

Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

Answer : नागासाकी दिवस

Explanation : 9 अगस्त को नागासाकी दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि दुनिया इस तबाही से कुछ सीख ले। सनद रहे कि 9 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के शहर नागासाकी पर परमाणु हमला किया था। यह दुनिया का दूसरा और आखिरी शहर है जिसने परमाणु हमला झेला है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ हुए क्यूबेक समझौते के तहत पहले जापान के हिरोशिमा और 3 दिन बाद यहां के एक और शहर नागासाकी पर परमाणु बम गिराया था। नागासाकी पर अमेरिका ने जो परमाणु बम गिराया था, उसका कोडनेम फैट मैन था।साल 1945-1949 तक अमेरिका ने फैट मैन की 120 यूनिट्स तैयार की थीं। फैटमैन जिसका वजन 4,670 किलोग्राम था, उसमें करीब 6.4 किलोग्राम प्लूटोनियम का प्रयोग किया था। इतने प्लूटोनियम की वजह से ही फैटमैन हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम लिटिल ब्वॉय से कहीं ज्यादा खतरनाक था।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 9 August Ko Konsa Divas Manaya Jata Hai