हाल ही में किस अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री का निधन हुआ?

(A) जॉन केरी
(B) कोलिन पावेल
(C) रेक्स टिलरसन
(D) कोंडोलीज़ा राइस

Answer : कोलिन पावेल

Explanation : अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री रहे कोलिन पावेल का कोरोना संक्रमण के कारण उपजी जटिलताओं से 18 अक्टूबर 2021 को निधन हो गया है। वह कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज ले चुके थे। वह 84 साल के थे। जमैका के प्रवासी माता-पिता की संतान पावेल को तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने 2001 में विदेश मंत्री बनाया था। 1991 में खाड़ी युद्ध के दौरान वह चार स्टार जनरल होने के नाते अमेरिकी सेना के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ के चेयरमैन थे। उस समय बुश के पिता जार्ज एच.डब्ल्यू. बुश अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

पावेल ने 2003 में संयुक्त राष्ट्र में इराक के तत्कालीन राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को विश्व के लिए खतरा बताया था। उसके बाद अमेरिका ने इराक पर हमला किया और सद्दाम हुसैन की सत्ता को उखाड़ फेंका था। बाद में सद्दाम हुसैन के खिलाफ उनके साक्ष्य सही नहीं पाए गए, जिससे उनकी छवि को धक्का लगा था। अमेरिका की तरफ से वियतनाम युद्ध में हिस्सा लेने वाले पावेल 1987-89 तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रहे थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis America Ke Pahle Ashvet Videsh Mantri Ka Nidhan Hua