आधार क्षरण एवं लाभ स्थानांतरण क्या है?

(A) संसाधन संपन्न किंतु पिछड़े क्षेत्रों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा खनन कार्य
(B) बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किए जाने वाले कर-अपवंचन पर प्रतिबंध लगाना
(C) बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किसी राष्ट्र के आनुवंशिक संसाधनों का दोहन
(D) विकास परियोजनाओं की योजना एवं कार्यान्वयन में पर्यावरणीय लागतों के विचारों का अभाव

Answer : बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किए जाने वाले कर-अपवंचन पर प्रतिबंध लगाना

Explanation : आधार क्षरण और लाभ हस्तांतरण (Base Erosion and Profit Shifting, BEPS) मुख्यतया कर अपवंचन की एक योजनाबद्ध रणनीति है, जिसके अंतगन्तर्गत बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ कर नियम के अंतराल एवं बेमेलता का गलत फायदा उठाती हैं और यह प्रदर्शित करती हैं कि उनको कम लाभ हुआ है, जिससे वह कर देने की स्थिति में नहीं हैं। माना BEPS विकासशील देशों की मुख्य विशेषता है, क्योंकि वहाँ की सरकारें निगम कर पर अधिक निर्भर होती हैं, जिससे वहाँ निगम कर की दर उच्च होती है जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कर अपवंचन के अवैध तरीके को अपनाने पर मजबूर करती हैं। OECD (Organisation for Economic Cooperation and Development) और G-20 देशों के अतिरिक्त अन्य 80 देशों ने BEPS को एक चुनौतीयों के रूप में स्वीकार करके उस पर प्रभावी रणनीति बनाने को अग्रसर है।
Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aadhar Kshran Evan Labh Sthanantaran Kya Hai