आहार नली की सबसे बाहरी परत क्या कहलाती है?

(A) सिरोसा
(B) मस्कुलैरिस
(C) म्युकोसा
(D) ल्युमेन

Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

Answer : सिरोसा

Explanation : आहारनाल की सबसे बाहरी परत/स्तर सिरोसा (Serosa) कहलाती है। यह सुरक्षात्मक परत एक स्तरीय शल्की उपकला द्वारा आस्तरित ऐरियोलर संयोजी ऊतक की बनी होती है। मानव का पाचक नाल या आहार नाल (Digestive or Alimentary Canal) 25 से 30 फुट लंबी नाल है जो मुँह से लेकर मलाशय या गुदा के अंत तक विस्तृत है। यह एक संतत लंबी नली है, जिसमें आहार मुँह में प्रविष्ट होने के पश्चात्‌ ग्रासनाल, आमाशय, ग्रहणी, क्षुद्रांत्र, बृहदांत्र, मलाशय और गुदा नामक अवयवों में होता हुआ गुदाद्वार से मल के रूप में बाहर निकल जाता है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aahar Nali Ki Sabse Bahari Parat Kya Kahlati Hai