आलवार का अर्थ क्या है? Aalwar Ka Arth Hindi Me
(A) पानी में डुबा हुआ
(B) भगवान में डुबा हुआ
(C) आग में खड़ा हुआ
(D) दिव्य प्रबंध
Answer : भगवान में डुबा हुआ
Explanation : आलवार/अलवर का अर्थ है ऐसा व्यक्ति जिसने स्वयं को ईश्वर की आस्था में पूर्णतया तिरोहित कर दिया हो। आलवार/अलवर का शाब्दिक अर्थ है 'निमग्न' या डूबा हुआ। यहां अर्थ है भगवत प्रेम में निमग्न। तमिल संतों में 12 वैष्णवी भक्तों को अलवार संतों के नाम से जाना जाता हैं। ये सब पूर्ण रूप से ईश्वर के प्रति समर्पित और आश्रित थे।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams