आम का सर्वाधिक उत्पादन कौन से राज्य में होता है?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)
Explanation : आम का सर्वाधिक उत्पादन उत्तर प्रदेश राज्य में होता है। आम यानि 'फलों का राजा' (मेंजीफेरा इण्डिका, कुल – एनाकार्डिएसी) का सर्वाधिक उत्पादन उत्तर प्रदेश राज्य में होता है, विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि जनपदों में भारत विश्व में सबसे अधिक आम उत्पादक एवं निर्यातक देश हैं, आम के लिए दुमट या बलई दुमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है, 'सेंट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ सब – ट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर' (CISTH) रहमान खेड़ा, लखनऊ, (उत्तर प्रदेश) आम के लिए अनुसंधान कार्य करता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : उत्तर प्रदेश प्रश्नोत्तरी, कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams