आंखों का रंग किस पर निर्भर करता है?
(A) कॉर्निया पर
(B) आइरिस पर
(C) शलाकाओं पर
(D) शंकुओं पर
Explanation : हमारे दृष्टि पटल (Retina) में एक विशाल संख्या में संशलाका तथा शंकु की आकृति की प्रकाश सुग्राही कोशिकाएं होती है। शंकु वर्णों (रंगों) के साथ अनुक्रिया करते हैं। वे केवल तीव्र प्रकाश में ही क्रियाशील होते है तथा वर्णों (रंगों) का बोध संभव बनाते हैं। शंकु लाल हो तथा नीले वर्ग के प्रकाश के लिए विभिन्न सीमाओं तक सुग्राही होते हैं। जब कोई लाल वर्ण का प्रकाश दृष्टि पटल पर पड़ता है, तब यह अन्य प्रकार के शंकुओं की तुलना में प्रमुख रूप से लाल वर्ण सुग्रही शंकुओं को उद्दीपित करता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams