आंखों की रेटिना किस तरह कार्य करती है?

(A) कैमरे में लेंस की तरह
(B) कैमरे में शटर की तरह
(C) कैमरे में फिल्म की तरह
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप में परीक्षा, 02-11-2014 द्वितीय पाली]

Answer : कैमरे में फिल्म की तरह

आंखों की रेटिना कैमरे में फिल्म की तरह कार्य करती है। रेटिना ऊतक की एक पतली परत है जो आंख के पीछे स्थित भीतरी दीवार को आच्छादित (कवर) करती है। यह दृश्य का निर्माण करने के लिए प्रकाश संकेतों को प्राप्त कर उन्हें दृक-तंत्रिका के माध्यम से मस्तिष्क को संचारित करते हुए फिल्म के कैमरे के समान कार्य करती है। स्वस्थ होने पर, रेटिना का केंद्र, या मैकुला हमें स्पष्ट देखने की सुविधा प्रदान करता है।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aankhon Ki Retina Kis Tarah Karya Karti Hai