आप (Aap) किस भाषा का शब्द है?
(A) संस्कृत भाषा
(B) अरबी भाषा
(C) फारसी भाषा
(D) डच भाषा
Answer : संस्कृत भाषा (Sanskrit Language)
Explanation : आप संस्कृत भाषा (Sanskrit Language) का शब्द है। आप संस्कृत भाषा (Sanskrit Language) का शब्द है। दरअसल आप वैदिक संस्कृत में जल के लिए शब्द है। प्राचीन वैदिक संस्कृत जब शास्त्रीय संस्कृत में परिवर्तित हो गई तो यह शब्द केवल बहुवचन रूप में देखा जाने लगा, जो 'आपस' है। इसी शब्द का अवस्ताई भाषा में सजातीय रूप आपो और फ़ारसी में रूप आब है।
....और आगे पढ़ें
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
आप शब्द संस्कृत के भाषा का नहीं है सही से खोज कीजिए आप सब उर्दू भाषा में इस्तेमाल किया जाता है 1752 में सिराजुद्दीन आरजू जो उर्दू शायर है उसने पहली बार इस शब्द का इस्तेमाल किया था कृपया गलत जानकारी ना दें संस्कृत में आप शब्द कहीं आता ही नहीं अगर आता है तो उन किताबों का हवाला दे