आसमान से गिरने वाली बिजली कितने वाट की होती हैं?

Answer : 30 करोड़ वाट

Explanation : आसमान से गिरने वाली बिजली 30 करोड़ वाट की होती हैं। आकाशीय बिजली की एक बार की चमक 30 करोड़ वोल्ट और लगभग 30 हजार एपीयर के बराबर होती है। आकाशीय बिजली की एक चमक 100 वाट के बल्ब को तीन महीने तक जला सकती है। आसमान से गिरने वाली बिजली अधिकतर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में गिरती है बिजली पनामा के स्मिथसोनियन ट्रॉपिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं के मुताबिक उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में सामान्य क्षेत्रों के मुकाबले 10 करोड़ गुना ज्यादा बिजली गिरती है। चूंकि इन क्षेत्रों में रिहायश बहुत कम है, इसलिए जनहानि का पता नहीं चलता है। क्षेत्रवार बिजली गिरने की घटनाओं की बात करें तो अफ्रीका अव्वल है। उसके बाद एशिया, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। जलवायु परिवर्तन के चलते आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 25 से 50 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
Useful for : IAS, UPSC, RRB, IBPS, SSC etc.
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aasman Se Girne Wali Bijli Kitne Watt Ki Hoti Hai