आवृत्ति की इकाई क्या है?

(A) एम्पीयर
(B) न्यूटन
(C) हर्ट्ज
(D) वाट

Question Asked : [RRC इन्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 30-11-2014, द्वितीय पाली]

Answer : हर्ट्ज

आवृत्ति की इकाई हर्ट्ज है। समय की प्रति इकाई मापने और आवृत्ति के एस आई मात्रक के लिए हर्ट्ज (H2) का प्रयोग किया जाता है। जर्मन भौतिक-शास्त्री हैनरीच हर्ट्ज के नाम पर उपकरण को हर्ट्ज की संज्ञा दी गई। 1 हर्ट्ज का अर्थ है वह घटना जो प्रति सेंकड में एक बार घटित होती है। पूर्व में इस इकाई को साइकिल प्रति सेंकड (cps) नाम से जाना जाता था।
Tags : तरंग गति और ध्वनि भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aavriti Ki Ikai Kya Hai