अभिज्ञान शाकुंतलम् के रचयिता कौन है?

(A) कबीर
(B) रसखान
(C) कालिदास
(D) तुलसीदास

Answer : महाकवि कालिदास

Explanation : अभिज्ञान शाकुंतलम् के रचयिता महाकवि कालिदास है। उनके द्वारा रचित तीन नाटकों का अंतिम और विश्वविख्यात नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम् ही है। अभिज्ञान शाकुंतलम् में 7 अंक है और इसका मुख्य पात्र नायक दुष्यंत और नायिका शकुंतला है। इस​के अलावा भी कई पात्र हैं-कण्व, अनसूया, प्रियंवदा, माढव्य, गौतमी, हंसपदिका, वसुमती, मातलि, सानुमती आदि। अभिज्ञान शाकुन्तलम् का अंग्रेजी अनुवाद विलियम जोंस ने किया था। जोंस ने The Last things की भूमिका में कालिदास को 'भारत का शेक्सपियर' कहा था। इसके अलावा इसका अनुवाद प्रायः सभी विदेशी भाषाओं में हो चुका है। अभिज्ञान शाकुंतलम् में लगभग 196 पद्य हैं। इसका कथानक राजा दुष्यंत एवं शकुंतला का परस्पर प्रेम, विरह एवं मिलन का वर्णन है। दुष्यंत धीरोदात्त कोटि का नायक है जो हस्तिनापुर का राजा है। पौराणिक कथा में दुष्यन्त को आकाशवाणी द्वारा बोध होता है पर इस नाटक में कवि ने मुद्रिका द्वारा इसका बोध कराया है।
Tags : अभिज्ञान शाकुंतलम् कालिदास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Abhigyan Shakuntalam Ke Rachayita Kaun Hai