अभिज्ञानशाकुन्तलम् पर आधारित प्रश्नोत्तरी

अभिज्ञान शाकुन्तलम् प्रश्नोत्तरी – महाकवि कालिदास द्वारा शकुंतला पर लिखा विश्वविख्यात नाटक ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ उनका अंतिम नाटक था। जिसमें शकुंतला के प्रणय, विवाह, विरह, प्रत्याख्यान तथा पुनर्मिलन की एक सुंदर कहानी है। इसी अभिज्ञान शाकुन्तलम् पर आधारित यहां 20 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी आपने तैयारी को जांचने के लिए दी जा रही है।

1. 'ओदकान्तम्' पद का क्या अर्थ है :

  • (A) जल के किनारे तक
  • (B) चावल के पास
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) सूर्य का सारथि

2. 'परभृतविरुतं कलं यथा' यहां 'परभृत' पद का अर्थ है :

  • (A) कौआ
  • (B) कोयल
  • (C) दूसरे की सखी
  • (D) पशु

3. वह स्थान जहां स्वर्ग से लौटते समय दुष्यंत रुक्ता है :

  • (A) कण्वाश्रम में
  • (B) मारीच आश्रम में
  • (C) वशिष्ठ आश्रम में
  • (D) विश्वामित्र आश्रम में

4. 'अपराजिता रक्षाकरण्डक' से सम्बद्ध है :

  • (A) दुष्यंत
  • (B) सर्वदमन (भरत)
  • (C) मारीच
  • (D) कण्व

5. दुष्यंत और शकुंतला के विवाह की सूचना महर्षि कण्व को किसने दी :

  • (A) गौतमी ने
  • (B) अशरीरिणी छन्दोमयी आकाशवाणी ने
  • (C) सखियों ने
  • (D) शिष्यों ने

6. 'दिष्ट्या धूमाकुलितदृष्टेरपि यजमानस्य पावक एवा​हुति: पतिता'– इस वाक्य में 'पावक' शब्द से किसको संकेतित किया गया है :

  • (A) कण्व को
  • (B) दुष्यंत को
  • (C) यज्ञदेवता को
  • (D) यजमान को

7. 'सुलभकोपो महर्षि:' किसने किसको कहा :

  • (A) प्रियंवदा ने दुर्वासा को
  • (B) अनसूया ने दुर्वासा को
  • (C) गौतमी ने कण्व को
  • (D) मेनका ने मारीच को

8. मारीच ऋषि की पत्नी है :

  • (A) गौतमी
  • (B) मेनका
  • (C) सानुमती
  • (D) दाक्षायणी (अदिति)

9. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में सर्वप्रथम विदूषक का चित्रण किया गया है :

  • (A) प्रथम अड़्क में
  • (B) द्वितीय अड़्क में
  • (C) चतुर्थ अड़क् में
  • (D) इनमें से कोई भी नहीं

10. अभिज्ञानशाकुन्तलम् नाटक में प्रवेशक का प्रयोग हुआ है :

  • (A) तृतीय अड़्क में
  • (B) द्वितीय अड़्क में
  • (C) षष्ठ अड़्क में
  • (D) पञ्चम अड़्क में

11. 'गच्छ, पादयो: प्रणम्य निवर्तयैनम्' यह कथन है :

  • (A) अनसूया का प्रियंवदा के प्रति
  • (B) प्रियंवदा का अनसूया के प्रति
  • (C) अनसूया का शकुंतला के प्रति
  • (D) मेनका का सानुमती के प्रति

12. 'तपोधनं वेत्सि न मामुपस्थितम्' यहां 'तपोधनं' शब्द प्रयुक्त हुआ है :

  • (A) कण्व के लिए
  • (B) दुर्वासा के लिए
  • (C) मारीच के लिए
  • (D) शार्ड़्गरव के लिए

13. 'उद्गलितदर्भकवला मृग्य: परित्यक्तनर्तना मयूरा:' यह कथन किसका है :

  • (A) प्रियंवदा का
  • (B) अनसूया का
  • (C) शकुंतला का
  • (D) गौतमी का

14. वामा: कुलस्याधय:' में 'आधय:' पद का क्या अर्थ है :

  • (A) मानसिक व्याधि
  • (B) वाधा
  • (C) मोक्ष
  • (D) आधा

15. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में सेनापति का नाम है :

  • (A) आत्रेय
  • (B) भद्रसेन
  • (C) मैत्रेय
  • (D) वसन्तक

16. 'स्वभाव एवैष परोपकारिणाम्'' यह कथन किसने किसके लिए कहा है :

  • (A) शार्ड़्गरव ने राजा दुष्यंत के लिए
  • (B) कण्व ने शारद्वत के लिए
  • (C) दुष्यंत ने सोमरात के लिए
  • (D) गौतमी ने दुष्यंत के लिए

17. कौशिकगोत्रनामधेय: राजर्षि: क: अस्ति :

  • (A) कण्व:
  • (B) मारीच:
  • (C) विश्वामित्र:
  • (D) दुर्वासा:

18. मेनका के आगमन के समय विश्वामित्र किस नदी के तट पर उग्र तपस्या कर रहे थे :

  • (A) गौतमी नदी
  • (B) यमुना नदी
  • (C) मालिनी नदी
  • (D) गड़्गा नदी

19. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के किन अड़्कों में अनसूया एवं प्रियंवदा नहीं दिखलायी पड़ती हैं :

  • (A) प्रथम एवं षष्ठ अड़्को में
  • (B) द्वितीय एवं सप्तम अड़्क में
  • (C) तृतीय एवं सप्तम अड़्क में
  • (D) पञ्चम, षष्ठ एवं सप्तम अड़्कों में

20. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के किन अड़्कों में शकुंतला की उपस्थिति नहीं है :

  • (A) द्वितीय एवं षष्ठ अड़्क में
  • (B) तृतीय एवं सप्तम अड़्क में
  • (C) पञ्चम एवं षष्ठ अड़्क में
  • (D) द्वितीय एवं चतुर्थ अड़्क में

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted