अभिज्ञान शाकुन्तलम् प्रश्नोत्तरी | Abhigyan Shakuntalam Questions

अभिज्ञान शाकुंतलम् प्रश्नोत्तरी – महाकवि कालिदास द्वारा रचित सर्वश्रेष्ठ नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम् पर आधारित यहां प्रश्नोत्तरी दी गयी है। जिसमें अभिज्ञानशाकुंतलम् के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसके सही उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।

1. जर्मन विद्वान् गेटे द्वारा प्रशंसित नाटक है :

  • (A) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
  • (B) उत्तररामचरितम्
  • (C) स्वप्नवासवदत्तम्
  • (D) वेणीसंहारम्

2. दुष्यंत को देवासुरसंग्राम की सूचना देने वाला है :

  • (A) विदूषक
  • (B) मातलि
  • (C) मारीच
  • (D) इन्द्र

3. शकुंतला ने अपनी विदाई के समय जिस लता का आलिंगन किया, उसका नाम था :

  • (A) वनज्योत्सना
  • (B) केसरलता
  • (C) सहकारलता
  • (D) लतापत्रिका

4. विदाई के समय कण्व ने किस श्लोक से शकुंतला का उपदेश​ दिया :

  • (A) यास्यत्यद्य शकुन्तलेति….।
  • (B) पातुं न प्रथमम् …..।
  • (C) अस्मान् साधु विचिन्त्य……।
  • (D) शुश्रूषस्व गुरून्……।

5. 'पातुं न प्रथमं व्यवस्यति जलं' यह उक्ति अभिज्ञानशाकुन्तलम् में किसकी है :

  • (A) शार्ड़्गरव की
  • (B) शारद्वत की
  • (C) काश्यप (कण्व)
  • (D) दुर्वासा की

6. अभिज्ञानशाकुन्तलम् नाटक में गौतमी है :

  • (A) शकुंतला की सखी
  • (B) एक अप्सरा
  • (C) तपोवन की वरिष्ठ महिला
  • (D) मेनका की सखी

7. कविताकामिनी का विलास किस कवि को कहा गया है :

  • (A) कालिदास को
  • (B) भारवि को
  • (C) माघ को
  • (D) दण्डी को

8. शकुंतला के चरित्र की विशेषता नहीं है :

  • (A) सुन्दरी
  • (B) प्रकृतिप्रेमी
  • (C) कटुभाषिणी
  • (D) लज्जाशीलता

9. 'मम विरहजां न त्वं वत्से शुचं गणयिष्यसि' यहां 'मम' पद से तात्पर्य है :

  • (A) कण्व का
  • (B) विश्वामित्र का
  • (C) दुर्वासा का
  • (D) दुष्यंत का

10. दुष्यंत के लिए सन्देश वचन किसने किससे कहा :

  • (A) कण्व ने शार्ड़्गरव से
  • (B) कण्व ने गौतमी से
  • (C) कण्व ने प्रियवंदा से
  • (D) कण्व ने शकुंतला से

11. असंशयं क्षत्रपरिग्रहक्षमा' यहां 'क्षत्रपरिग्रहक्षमा' से किसका संकेत है :

  • (A) प्रियंवदा का
  • (B) अनसूया का
  • (C) शकुंतला का
  • (D) क्षत्रियों की क्षमा का

12. 'वत्से, वीर प्रसविनी भव' शकुंतला के लिए यह आशीर्वाद किसने दिया :

  • (A) एक तापसी ने
  • (B) गौतमी ने
  • (C) मारीच ने
  • (D) कण्व ने

13. हस्तिनापुर पहुंचकर शकुंतला का कौन-सा नेत्र फड़कने लगा :

  • (A) बायां नेत्र
  • (B) दाहिना नेत्र
  • (C) दोनों नेत्र
  • (D) कभी बायां कभी दायां

14. 'भवन्ति नम्रास्तरव: फलागमै:' यह कथन किसका है :

  • (A) शार्ड़्गरव का
  • (B) शारद्वत का
  • (C) कण्व का
  • (D) पुरोहत सोमरात का

15. आशड़्कसे यदग्निं तदिदं स्पर्शक्षमं रत्नम्' यह वाक्य किसने किसके लिए कहा :

  • (A) राजा ने शकुंतला के लिए
  • (B) कण्व ने शिष्य के लिए
  • (C) शकुंतला ने राजा के लिए
  • (D) सखियों ने अग्नि के लिए

16. 'लब्धावकाशो में मनोरथ:' यह वचन किसका है :

  • (A) प्रियंवदा का
  • (B) राजादुष्यंत का
  • (C) शकुंतला का
  • (D) कण्व का

17. दुष्यंत तथा शकुंतला का पुनर्मिलन किया अड़्क में होता है :

  • (A) चतुर्थ
  • (B) तृतीय
  • (C) सप्तम
  • (D) प्रथम

18. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के समालोचकों ने किसे 'निसर्गकन्या' की उपाधि दी है :

  • (A) प्रियंवदा
  • (B) शकुंतला
  • (C) अनसूया
  • (D) मेनका

19. मारीच आश्रम में दृष्यन्त और शकुंतला के पुनर्मिलन की बात महर्षि कण्व को किसने सूचित किया :

  • (A) गालव ने
  • (B) सर्वदमन ने
  • (C) शार्ड़्गरव ने
  • (D) गौतम ने

20. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के भरतवाक्य में छंद है :

  • (A) मालिनी
  • (B) रुचिरा
  • (C) वंशस्थ
  • (D) आर्या

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted