अभिमानी पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) न पुल्लिंग और न स्त्रीलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Explanation : अभिमानी शब्द पुल्लिंग है और इसका स्त्रीलिंग शब्द 'अभिमानिनी' होगा। पुल्लिंग (Masculine Gender)– संज्ञा के जिस रूप से पुरुष या नर का बोध हो, उसे पुल्लिंग कहते हैं। हिंदी व्याकरण में दो प्रकार के लिंग होते हैं– पुल्लिंग और स्त्रीलिंग। लिंग का आशय शब्द की जाति से होता है। लिंग की परिभाषा अनुसार संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु की जाति (पुरुष अथवा स्त्री) का बोध होता है, उसे लिंग कहते है। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : पुल्लिंग शब्द, पुल्लिंग स्त्रीलिंग शब्द, स्त्रीलिंग शब्द
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams