‘ACE2’ पद का उल्लेख किसलिए किया जाता है?

(A) आनुवंशिक रूप से रूपांतरित पादपों में पुरःस्थापित (इण्ट्रोड्यूस्ड)
(B) भारत के निजी उपग्रह संचालन प्रणाली का विकास
(C) वन्य प्राणियों पर निगाह रखने के लिए
(D) विषाणुजनित रोगों का प्रसार

Answer : विषाणुजनित रोगों का प्रसार

Explanation : ACE2 या एंजाइम ग्राही की भाँति कार्य कर विषाणु जैसे कोरोना विषाणु को कोशिका पर चिपकने एवं अंदर प्रवेश करने हेतु प्रवेश मार्ग प्रदान करता है जिससे अनेक विषाणु जनित रोगों का प्रसार होता है। ACE2 एन्जियोटोन्सिन-2 को तोड़ता है जोकि शोध उत्पन्न करता है। एन्जियोटेन्सिन परिवर्तक एन्जाइम-2 (Angiotensin Converting Enzyme ACE-2) फेफड़ों की वायु कूपिका की उपकला कोशिकाओं सहित अन्य कई ऊतकों की कोशिकाओं की सतह पर पाया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ace2 Pad Ka Ullekh Kisliye Kiya Jata Hai