अढ़ाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण किसने किया था?
(A) मुहम्मद गोरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) आराम शाह
(D) इल्तुतमिश
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]
'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' अजमेर में स्थित है। पूर्व में यह एक संस्कृत विद्यालय था जिसका निर्माण विग्रह राज ने करवाया था। इस पर संस्कृति नाटक हरकेलि के कुछ अंश अंकित है। इस इमारत के ऊपरी भाग को तोड़कर कुतुबुद्दीन ऐबक ने 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' बनवाया था। इसके अतिरिक्त ऐबक ने दिल्ली में राय पिथौरा के निकट 'कुव्वत-उल-इस्लाम' नाम की मस्जिद तथा दिल्ली में राय पिथौरा के निकट बनवाना प्रारंभ किया था। ऐबक द्वारा बनवायी गयी मस्जिदों में हिंदू और मुस्लिम कला का सामंजस्य है। बाद में विभिन्न सुल्तानों ने इसमें परिवर्तन किये। इल्तुतमिश ने अढ़ाई दिन का झोपड़ा और कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिदों का विस्तार किया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams