आद्रता मापने का यंत्र क्या कहलाता है?
(A) द्रवघनत्वमापी
(B) आर्द्रतामापी
(C) मनोमानमापी
(D) पवनवेगमापी
Explanation : आर्द्रतामापी (Hygrometer) को साइक्रोमीटर के रूप में भी जाना जाता है, यह एक वैज्ञानिक उपकरण है जिसका प्रयोग वायु में विद्यमान आर्द्रता को मापने के लिए किया जाता है। आर्द्रतामापी मुख्यत: दो प्रकार की होती है : शुष्क और नम बल्ब साइक्रोमीटर और यांत्रिक आर्द्रतामापी। बहुत से ऐसे पदार्थ हैं, जैसे सल्फ्यूरिक अम्ल, कैल्सियम क्लोराइड, फॉसफोरस पेंटाक्साइड, साधारण नमक आदि, जो जलवाष्प के शोषक होते हैं। इनका उपयोग करके रासायनिक आर्दतामापी बनाए जाते हैं, जिनके द्वारा वायु के एक निश्चित आयतन में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा ग्राम में ज्ञात की जाती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आविष्कार और आविष्कारक, सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams