अफीम का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) पैपेवर सोम्नीफेरम
(B) सोलेनम ट्यूबरोसम
(C) जैट्रोफा करकस
(D) हिबिस्कस रोजा साइनेन्सिस

Answer : पैपेवर सोम्नीफेरम (Papaver somniferum)

Explanation : अफीम का वानस्पतिक नाम पैपेवर सोम्नीफेरम (Papaver somniferum) है और यह पापी कुल का है। अफीम की खेती भारत, चीन, एशिया माइनर, तुर्की आदि देशों में मुख्यत: होती है। भारत में मध्य प्रदेश के रतलाम, उज्जैन, मंदसौर एवं नीमच जिलों में राजस्थान के प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ एवं बांसवाड़ा जिलों में तथा उत्तरप्रदेश के बाराबंकी, फैजाबाद, लखनऊ, रायबरेली, बरेली, बदायूं, आजमगढ़ तथा गाजीपुर जिलों के सीमित क्षेत्रों में की जाती है। अफीम के बीजों को ही खसखस या पोस्ता दाना कहा जाता है। खसखस को मसाले के रूप में बहुतायत से प्रयोग किया जाता है। अफीम की खेती एवं व्यापार करने के लिये सरकार के आबकारी विभाग से अनुमति लेना आवश्यक है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Afeem Ka Vanaspatik Naam Kya Hai