अफ्रीका के गांधी के नाम से कौन मशहूर था?

Who is called Gandhi of South Africa?

(A) मीर करजई
(B) नेल्सन मंडेला
(C) फिरोज गांधी
(D) एम.के.गांधी

asked-questions
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

Answer : नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela)

अफ्रीका के गांधी के नाम से नेल्सन मंडेला मशहूर था। वह दक्षिण अफ्रीका की जेल से नवम्बर, 1993 में रिहा हुए और 10 मई, 1994 को दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने। रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण उन्होंने 27 वर्ष रॉबेन द्वीप के कारागार में बिताये जहाँ उन्हें कोयला खनिक का काम करना पड़ा था। 1990 में श्वेत सरकार से हुए एक समझौते के बाद उन्होंने नये दक्षिण अफ्रीका का निर्माण किया। वे दक्षिण अफ्रीका एवं समूचे विश्व में रंगभेद का विरोध करने के प्रतीक बन गये।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Africa Ke Gandhi Ke Naam Se Kaun Mashoor Tha