अफ्रीकी संघ (African Union) के अध्यक्ष कौन है?

Who is the Chairperson of the African Union

(A) मौसा फकी
(B) अब्देल फतह अल-सीसी
(C) होस्नी मुबारक
(D) पाल कगामें

Answer : अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah El SiSi)

अफ्रीकी संघ (African Union) के अध्यक्ष फतह अल-सीसी (Abdel Fattah El SiSi) है। फरवरी 2019 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah El SiSi) को एक वर्ष के लिए अफ्रीकन यूनियन का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस पद पर इन्होंने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे (Paul Kagame) का स्थान लिया। बातदें अफ्रीकन यूनियन (AU) 55 अफ्रीकी देशों का एक संघ है। जो जुलाई, 2002 में स्थापित हुआ था।
Tags : अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Africa Sangh Ke Adhyaksh Kaun Hai