अग्रसेन महाराज का जन्म कब हुआ था?

(A) 5143 वर्ष पूर्व
(B) 5400 वर्ष पूर्व
(C) 5000 वर्ष पूर्व
(D) 6500 वर्ष पूर्व

Answer : 5143 वर्ष पूर्व

अग्रसेन महाराज का जन्म 5143 वर्ष पूर्व हुआ था। धार्मिक मान्यतानुसार इनका जन्म सूर्यवंशीय महाराजा वल्लभ सेन के अन्तिमकाल और कलियुग के प्रारम्भ में हुआ था। कालगणना के अनुसार विक्रम संवत आरंभ होने से 3130 वर्ष पूर्व अर्थात (3130+ संवत 2073) यानि आज से 5143 वर्ष पूर्व हुआ। वे प्रतापनगर के महाराजा वल्लभसेन एवं माता भगवती देवी के ज्येष्ठ पुत्र थे। प्रतापनगर, वर्तमान में राजस्थान एवं हरियाणा राज्य के बीच सरस्वती नदी के किनारे स्थित है। कहा जाता है कि युवावस्था में उन्हें राजा नागराज की कन्या राजकुमारी माधवी के स्वयंवर में शामिल होने का न्योता मिला। उस स्वयंवर में दूर-दूर से अनेक राजा और राजकुमार आए थे। यहां तक कि देवताओं के राजा इंद्र भी राजकुमारी के सौंदर्य के वशीभूत हो वहां पधारे थे। स्वयंवर में राजकुमारी माधवी ने राजकुमार अग्रसेन के गले में जयमाला डाल दी। यह दो अलग-अलग संप्रदायों, जातियों और संस्कृतियों का मेल था। जहां अग्रसेन सूर्यवंशी थे वहीं माधवी नागवंश की कन्या थीं।
Tags : महाराजा अग्रसेन
Related Questions
Web Title : Agrasen Maharaj Ka Janam Kab Hua Tha