एड्स रोग किसके द्वारा होता है?

(A) पानी
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) फफूंद

Answer : विषाणु

Explanation : एड्स रोग HIV (Human immunodeficiency virus) विषाणु के द्वारा होता है। AIDS (Acquired Immune Deficiency Syndrome) मानव की शरीर के रोग प्रतिरोधी क्षमता को कमजोर कर देता हैं। एच.आई.वी. रक्त में उपस्थित WBC (White Blood Cells) पर आक्रमण करता है, जिसका काम शरीर को संक्रामक बीमारियों, जो कि जीवाणु और विषाणु से होती है, से बचाना होता है। जब HIV द्वारा आक्रमण करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षय होने लगती है तो इस सुरक्षा कवच के बिना रोगी भयानक बीमारियों क्षय रोग और कैंसर से पीड़ित हो जाते हैं। इनका इलाज कठिन हो जाता है तथा मरीज की मृत्यु हो जाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aids Rog Kiske Dwara Hota Hai