एड्स की बीमारी किससे होती है?

(A) हेलमिन्थ
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) विषाणु

Answer : विषाणु

Explanation : एड्स की बीमारी विषाणु के कारण होती है। AIDS (Qquired Immuno Deficiency Syndrom) एक प्राण घातक रोग है। जिससे शरीर की प्रतिरक्षी क्षमता अत्यंत प्रभावित होती है। इस रोग का कारक HIV (Human Immuno Deficiency Virus) नामक विषाणु है। बता दे कि एड्स रोग बिना प्रोटेक्शन लिए किसी के साथ संभोग करने की स्थिति में एड्स फैलने की संभावना काफी ज्यादा होती है। एक ही सिरिंज और सुई का इस्तेमाल अगर बार-बार किया जाए तो इससे भी संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है। एचआईवी संक्रमित रक्त से दूषित सुई या चिकित्सक उपकरणों का इस्तेमाल किसी दूसरे पर करने से भी यह फैल सकता है। संक्रमित योनि स्राव, वीर्य और खुले घावों के संपर्क में आने से भी बीमारी फैल सकती है। संक्रमित महिला के शिशु को स्तनपान कराने से भी यह हो सकता है। एड्स के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल 18 मई को वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे मनाया जाता है। यह पहली बार 18 मई 1997 को सेलिब्रेट किया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aids Ki Bimari Kaise Hoti Hai