एड्स रोग किसके कारण होता है?
(A) हेलमिन्थ
(B) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) कवक (फंगस)
(D) विषाणु (वायरस)
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
Explanation : एड्स रोग विषाणु के कारण होता है। AIDS (Acquired Immunodeficiency Syndrome) उपार्जित प्रतिरक्षी अपूर्वता सहलक्षण है। यह HIV (Human Immunodeficiency Virus) के कारण होता है। यह विषाणु मानव की प्राकृतिक प्रतिरोध क्षमता को कमजोर करता है। एड्स से पीड़ित व्यक्ति क्षय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हो सकता है। बिना सावधानी लिए किसी के साथ संभोग करने की स्थिति में एड्स फैलने की संभावना काफी ज्यादा होती है। एक ही सिरिंज और सुई का इस्तेमाल अगर बार-बार किया जाए तो इससे भी संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है। एचआईवी संक्रमित रक्त से दूषित सुई या चिकित्सक उपकरणों का इस्तेमाल किसी दूसरे पर करने से भी यह फैल सकता है। संक्रमित योनि स्राव, वीर्य और खुले घावों के संपर्क में आने से भी बीमारी फैल सकती है। संक्रमित महिला के शिशु को स्तनपान कराने से भी यह हो सकता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams