एयर इंडिया की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान कब उड़ी थी?

(A) 5 जुलाई 1948
(B) 8 जून 1948
(C) 9 जुलाई 1950
(D) 25 जून 1948

Answer : 8 जून 1948

Explanation : एयर इंडिया की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 8 जून 1948 उड़ी थी। यह पहली उड़ान काइरो और जेनेवा होते हुए लंदन पहुंची थी। इस उड़ान के कप्तान केआर गुजदार थे। एयर इंडिया को टाटा एयर सर्विस के तौर पर शुरू करने वाले जेआरडी टाटा भी इसमें मौजूद थे। वर्तमान समय में लंदन तक पहुंचने में कम से कम 8 से 11 घंटे लगते हैं। इस सेवा के शुरू होने से पहले घरेलू उड़ानों का अनुभव रखने वाली एयर इंडिया ने काहिरा, जेनेवा और लंदन में अपना कार्यालय खोला, जिसमें लंदन एयरपोर्ट पर अपना कार्यालय खोलने के लिए एयर इंडिया को कड़ी मशक्कत के बाद एक छोटी-सी जगह दी गयी। एयर इंडिया की पहली उड़ान का विज्ञापन 3 जून 1948 को एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित हुआ, जिसका संदेश था- ‘हमारे साथ हर मंगलवार काहिरा और जेनेवा होते हुए लंदन के लिए उड़ान भरिये, सिर्फ 1720 रुपये में।’

बता दे कि एयर इंडिया की स्थापना 1932 में जेआरडी टाटा ने टाटा एयरलाइंस के रूप में की थी। इसकी पहली उड़ान कराची से मुंबई के बीच थी. जेआरडी टाटा स्वयं उस सिंगल इंजन प्लेन में सवार थे। 29 जुलाई 1946 को एयर इंडिया के नाम से यह पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गयी और देश की आजादी के बाद सरकार ने 1948 में इसकी 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। जेआरडी टाटा 1977 तक इसके चेयरमैन रहे।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Air India Ki Pahli Antarrashtriya Udaan Kab Uthi Thi