ऐसा कौन सा जानवर है जिसका गुलाबी पसीना निकलता है?
(A) घोड़ा
(B) दरियाई घोड़ा
(C) झींगा
(D) ऑक्टोपस
Explanation : ऐसा दरियाई घोड़ा जानवर है जिसका गुलाबी पसीना निकलता है। इसका वैज्ञानिक नाम ‘हिप्पोपोटेमस’ है जो हाथी तथा गैंडे के बाद धरती पर सबसे बड़ा जीव है। तकरीबन 3500 पौंड वजनी दरियाई घोड़े प्राय: 6 से 10 फुट तक लंबे होते हैं किन्तु कांगो के घने जंगलों में 10 से 14 फुट लंबे दरियाई घोड़े भी देखे जा सकते हैं। अपने भारी-भरकम शरीर के बावजूद दरियाई घोड़ा 30 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ लगाने में सक्षम होता है। घास-फूस, पेड़-पौधों या झाड़ियों के हरे पत्ते तथा जंगली साग-सब्जियां इसका पसंदीदा भोजन हैं। दरियाई घोड़ा एक शाकाहारी जानवर है, जो देर रात को ही भोजन की तलाश में निकलता है और एक रात में करीब 200 पौंड घास व हरी पत्तियां चर जाता है। मादा दरियाई घोड़ा शिशु को 8 माह तक गर्भ में रखती है। नवजात शिशु इतना हृष्ट-पुष्ट एवं शक्तिशाली होता है कि जन्म लेते ही अपनी मां की नकल कर दौड़ने व पानी में तैरने लगता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams